राज्य सरकार के दो वर्ष – धनबाद कार्यक्रम में बन्ना गुप्ता ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन कहा दहेज प्रथा को समाप्त करने, भ्रूण हत्या को रोकने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध

mirrormedia
13 Min Read

स्वास्थ्य इंडेक्स में झारखंड 12 वें स्थान पर – पूर्णिमा नीरज सिंह

आपके – अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार में 2.80 लाख शिकायतों का निष्पादन – उपायुक्त

सरकार की विजन स्पष्ट, नियत साफ

राज्य के 40 अल्ट्रासाउंड सेंटर का निबंधन रद्द

राशन कार्ड, पेंशन व अन्य योजना में झारखंड आत्म निर्भर

हर विपरीत परिस्थिति में सरकार ने की नई नई व्यवस्था

फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से 15,000 महिलाएं लाभान्वित

3.5 लाख किसानों का कर्ज माफ

विस्थापन की बैठक में जनप्रतिनिधियों को बुलाना उत्कृष्ट प्रयास

स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री ने किया 231.30 करोड़ की 195 योजना का शिलान्यास व 37.95 करोड़ की 52 योजना का उद्घाटन

87721 लाभुकों व 506 एसएचजी के बीच 25 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण

रणधीर वर्मा स्टेडियम में पार्क का उद्घाटन

मिरर मीडिया : दहेज प्रथा को समाप्त करने और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। दहेज प्रथा और भ्रूण हत्या एक दूसरे के पूरक हैं। राज्य सरकार पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को गंभीरता से लागू करने के लिए काम कर रही है। यह बातें आज स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नयू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कही।

उन्होंने कहा पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने वाले राज्य के 40 अल्ट्रासाउंड सेंटर का निबंधन रद्द कर दिया है। राज्य को नशा मुक्ति की ओर ले जाने के लिए सरकार आर्चरी, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए पोटो हेंब्रम खेल योजना शुरू की है। इससे झारखंड के होनहार खिलाड़ियों को अपनी क्षमता और हुनर दिखाने का अवसर प्रदान कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की विजन स्पष्ट है। नियत साफ है। जिस कारण विकास के नए नए रास्ते बनते जा रहे हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंच रही है। राशन कार्ड, पेंशन और अन्य योजना में अब झारखंड आत्म निर्भर है।

स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर विपरीत परिस्थिति में सरकार ने नई नई व्यवस्था की। जिसका ज्वलंत उदाहरण कोविड-19 की प्रथम व द्वितीय लहर में देखने को मिली। कोविड-19 में सरकारी स्वास्थ्य सेवा पर लोगों का विश्वास कायम रहा। जिस कारण झारखंड में रिकवरी रेट काफी सुखद रही। यहां की व्यवस्था की केंद्र सरकार ने भी प्रशंसा की।

स्वास्थ्य इंडेक्स में झारखंड 12 वें स्थान पर – पूर्णिमा नीरज सिंह

समारोह को संबोधित करते हुए झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य इंडेक्स में झारखंड 12वें स्थान पर है। वहीं गुड गवर्नेंस में 12.5% की बढ़ोतरी दर्ज की है। कहा विगत 2 वर्षों में वैश्विक महामारी एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आई। इस दौरान सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी रही। लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर कारगर कदम उठाए।

उन्होंने कहा आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार के दौरान धनबाद जिले ने बहुत मेहनत की। अधिकारी जनता के सामने उपस्थित हुए और उनकी समस्याओं का समाधान किया। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से 15,000 महिला लाभान्वित हुई और शराब बेचना छोड़ सम्मानजनक आजीविका से जुड़ी।

विधायक ने कहा झारखंड के छात्रों को निःशुल्क किताब और साईकिल दिया जा रहा है। पेंशन की समस्या का समाधान किया है। 15 लाख ग्रीन कार्ड बने हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन मिल रहा है। हर जरूरतमंद तक कंबल पहुंच रहा है। सोशल मीडिया में की जा रही शिकायत पर संज्ञान लेकर उसका त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 3.5 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है।

विधायक ने कहा अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के लिए जेआरडीए की बैठक में जनप्रतिनिधियों को बुलाना जिला प्रशासन का उत्कृष्ट प्रयास है।

आपके – अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार में 2.80 लाख शिकायतों का निष्पादन – उपायुक्त

समारोह में उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि आपके – अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान 335 शिविर लगाए गए। 2.80 लाख शिकायतों का निष्पादन किया गया। शिकायतों के निष्पादन के मामले में धनबाद जिला पूरे झारखंड में द्वितीय स्थान पर रहा।

उन्होंने कहा 11000 नए लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा गया। अगले माह से उन्हें पेंशन का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान नए राशन कार्ड, ग्रीन कार्ड, केसीसी लोन, नरेगा, ई-श्रम, जॉब कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन सहित अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया। समारोह के समापन पर उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने धन्यवाद ज्ञापन व मंच का संचालन घनश्याम दुबे ने किया।

स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री ने किया 231.30 करोड़ की 195 योजना का शिलान्यास व 37.95 करोड़ की 52 योजना का उद्घाटन

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री धनबाद बन्ना गुप्ता ने नयू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले की 231.30 करोड़ की 195 योजना का शिलान्यास तथा 37.95 करोड़ की 52 योजना का उद्घाटन किया।

स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद की 17.2 लाख की एक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 708.61 लाख की 14, एनआरईपी की 57.49 लाख की 6, धनबाद नगर निगम की 2094.59 लाख की 43, जेएसएलपीएस 94.32 लाख की 11, भवन प्रमंडल 1639.97 लाख की 24, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल की 15917.17 लाख की 56, जिला प्रशासन की 338.42 लाख की दो तथा लघु सिंचाई प्रमंडल की 2261.80 लाख की 38 योजना का शिलान्यास किया।

साथ ही जिला परिषद की 22.65 लाख की दो, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 1.97 लाख की 1, धनबाद नगर निगम 921.79 लाख की 20, भवन प्रमंडल 109.23 लाख की 3, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल की 2533.99 लाख की 25, जिला प्रशासन की 205.82 लाख रुपए की एक योजना का उद्घाटन किया।

इन योजनाओं का किया उद्घाटन

टुंडी प्रखंड के पूर्णाडीह में मुख्य सड़क के किनारे 14.75 लाख की लागत से 1200 फीट नाली का निर्माण, निरसा प्रखंड के सोनबाद पंचायत में 7.90 लाख से सोलर आधारित जल मीनार, नावाडीह में कोयलांचल सिटी पंचायत भवन के पास 1.97 लाख से पीसीसी पथ का निर्माण, 37.45 लाख की लागत से धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 44 में सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र का निर्माण, 27.18 लाख की लागत से पाथरडीह में आरसीसी ड्रेन का निर्माण, धनबाद नगर निगम के वार्ड 42 में 32.69 लाख की लागत से पक्की नाली का निर्माण, 26.49 लाख की बनियाहीर में पीसीसी सड़क का निर्माण, बरारी में 27.19 लाख की पीसीसी सड़क का निर्माण, चासनाला में 44.21 लाख की पीसीसी सड़क, एफसीआई गोदाम के पास 56.96 लाख की पीसीसी सड़क, परघाबाद में 36.90 लाख की पीसीसी सड़क, पथराकुली लाला बस्ती में 87.86 लाख की पीसीसी सड़क व आरसीसी ड्रेन, बनियाहीर कुष्ठ कॉलोनी में 26.02 लाख की लागत से आरसीसी ड्रेन, चिरागोडा में 49.92 लाख की पीसीसी सड़क व आरसीसी ड्रेन, वार्ड 51 में 53.04 लाख की पीसीसी सड़क तथा आरसीसी ड्रेन, बस्ताकोला गौशाला से मुख्य सड़क तक 40.45 लाख की सड़क, वार्ड संख्या 2 में 52.21 लाख की पीसीसी सड़क, वार्ड संख्या 2 में 56.17 लाख की पीसीसी सड़क, वार्ड संख्या 2 में 45.28 लाख की पीसीसी सड़क, वार्ड संख्या चार में 74.24 लाख की पीसीसी सड़क, वार्ड 42 में 28.53 लाख की पीसीसी सड़क, वार्ड संख्या 41 में 31.14 लाख की पीसीसी सड़क व आरसीसी ड्रेन।

बाघमारा में 44.85 लाख की 500 मेट्रिक टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण, बाघमारा में 32.19 लाख की कोल्ड स्टोरेज, चाची प्रखंड में 32.19 लाख की कोल्ड स्टोरेज का निर्माण।

कलियासोल में 98.16 लाख की उरमा से दलदली रोड का सुदृढ़ीकरण, एग्यारकुंड में 143.12 लाख की एनएच-2 से मदनपुर सड़क का सुदृढ़ीकरण, बलियापुर में 96.68 लाख की सड़क का सुदृढ़ीकरण, निरसा में 114.60 लाख की आरईओ रोड का सुदृढ़ीकरण, बलियापुर में 215.28 लाख की सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, टुंडी में 109.92 लाख की गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, गोविंदपुर में 229.23 लाख की पथ का सुदृढ़ीकरण, टुंडी में 32.52 लाख की लागत से साहिबगंज मेन रोड का मजबूतीकारण, गोविंदपुर में 101.54 लाख की लागत से गोविंदपुर बलियापुर सड़क का मजबूतीकरण, गोविंदपुर में 73.76 लाख की लागत से बायपास रोड का सुदृढ़ीकरण, तोपचांची में 179.12 लाख की लागत से सड़क का निर्माण, बाघमारा में 249.58 लाख की लागत से सड़क का निर्माण, बाघमारा में पदुगोडा राधा नगर पथ का 164.36 लाख की लागत से सुदृढ़ीकरण, एनएच-2 से अरलगडिया तक 30.7 लाख से सड़क का मजबूतीकरण, सियालगुदरी से नगर निगम तक 37.58 लाख से सड़क का मजबूती करण, 88.16 लाख की लागत से मैथन पोस्ट ऑफिस से तेतूलडंगा पथ का मजबूतीकरण, 97.66 लाख की लागत से कुमारडूबी मोड़ से जामकुदर बस्ती रोड का मजबूतीकारण, 43.31 लाख से सासनबेरिया से डांगापाड़ा रोड का मजबूतीकारण, 36.57 लाख से दूधिया मोड से दूधिया आदिवासी टोला तक रोड का मजबूतीकारण, 28.55 लाख की लागत से लोहारगडा से दामोदर नदी सड़क का मजबूतीकारण, 27.99 लाख की लागत से दामोदरपुर से कुसुम विहार हीरक रोड का मजबूतीकरण, 27.21 लाख की लागत से नवाडीह पंचायत भवन से कोरियाटांड सड़क का मजबूतीकारण, 59.94 लाख से कुर्मीडीह से बिरसा मुंडा पार्क सड़क का निर्माण, 159.57 लाख से सालपहाड़ से कदैया रोड का सुदृढ़ीकरण, 88.88 लाख से चरक मोड से गोविंदपुर गिरिडीह रोड का सुदृढ़ीकरण।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री ने 205.82 लाख रुपए की शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैथ लैब में मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम का उद्घाटन किया।

न्यू टाउन हॉल के कार्यक्रम से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री ने रणधीर वर्मा स्टेडियम में धनबाद नगर निगम द्वारा नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया।

87721 लाभुकों व 506 एसएचजी के बीच 25 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण

कार्यक्रम के दौरान 87721 लाभुकों तथा 506 एसएचजी के बीच 25 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिसमें 9522 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड, 4013 को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, 35061 को धोती साड़ी, 301 को केसीसी ऋण, 220 एसएचजी को बैंक क्रेडिट लिंकेज, 36341 को ई-श्रम पोर्टल, 387 को नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना, 683 को पेंशन, 672 को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया। न्यू टाउन हॉल के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री व विधायक का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

जिला स्तरीय समारोह में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, डीपीओ महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ एसके कांत सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *