मिरर मीडिया धनबाद : हिन्दू धर्म में भगवान श्री हनुमान की कथा और पूजा घर घर में होती है। और लगभग लोग हनुमान चालीसा और संकटमोचन हनुमाष्टक का पाठ नित्य दिन करते हैं। वहीं हनुमान जी के बाल्यकाल की एक कथा को तोड़ मरोड़ कर व गलत जानकारी को बच्चों के सामने पेश करने का मामला आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद स्थित TATA DAV SCHOOL JAMADOBA के क्लास 2 के अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक ENGLISH READER के अध्याय 16 (Hanuman) की है। इस पाठ्यपुस्तक की कहानी के अनुसार फल समझकर हनुमान जी ने जब सूर्य भगवान को निगल लिया था तब सूर्य भगवान ने खुद हनुमान जी को जोरदार थप्पड़ मारा जिससे उनके दोनों गाल लाल हो गए , जो की एकदम गलत है, त्रुटिपूर्ण है। ये कथा को दिशाहीन करता है। जो कहीं से उचित नहीं है।
वहीं संकटमोचन हनुमाष्टक के अनुसार भगवान हनुमान द्वारा सूर्य को फल समझ कर खाने पर सभी जगह अंधेरा छा गया और लोग उनसे सूर्य को बाहर निकालने की विनती करने लगे ताकि प्रकृति सुचारु रूप से चल सके वहीं भगवान इंद्र द्वारा सूर्य को छुड़ाने के लिए भगवान हनुमान की ठुड्डी पर वज्र का तेज प्रहार किया जाता है। वज्र के उस प्रहार से हनुमान का मुंह खुल गया और वह बेहोश होकर पृथ्वी पर गिर पड़े।
अतः उपरोक्त कथा के अनुसार TATA DAV SCHOOL JAMADOBA द्वारा बच्चों को असत्य कहानी से परिचय करवाया जा रहा है यह अपने अनुरूप मनगढंत कहानी है। जो प्राचीन काल से आ रही सत्यता को मिथ्या कर दिशाहीन कर रही है। इसके साथ ही बच्चों के मन मे गलत और त्रुटि पूर्ण जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।
वहीं इस बाबत समाजसेवी एवं विभिन्नसंगठन के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक को इस बात से अवगत भी कराया है और अविलंब इस पर जांच कर त्रुटि सुधारने का आग्रह किया है ।