स्कूल खोलने के पक्ष में हैं हम – शिक्षा मंत्री
मिरर मीडिया : कोरोना संक्रमण के बाद से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन के सचिव और शिक्षा सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बात की जा रही है। अभिभावक और समाजसेवियों से भी राय ली जा रही है।
हालांकि अभी फिलहाल स्कूल खोले जाने को लेकर तिथि तय नहीं हो पाया है,लेकिन स्कूल जल्द खोलने के पक्ष में सरकार है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक होगी तभी निर्णय हो सकेगा की बच्चों की पढ़ाई कैसे हो किस तरह स्कूल खोला जाए इस पर विचार विमर्श किया गया है। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन पठन-पाठन से बच्चों को मेरी नजर में कोई फायदा नहीं हो रहा है, सरकारी स्कूल में बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई सही से नही हो पा रही है इसलिए स्कूल खोलने के पक्ष में हैं हम है।