जमशेदपुर : पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से व जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला आज टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया। जिला स्तर के इस अहम फुटबॉल प्रतियोगिता में खेला गया सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जहां सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबले के बालक वर्ग में पोटका ने मुसाबनी को दो गोल से हराया। जिसमें डोमन हेम्ब्रम व मनोज हांसदा ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किया। वहीं बालिका वर्ग में मुसाबनी की टीम ने जमशेदपुर को एक गोल से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। इस अवसर पर विजेता-उप विजेता तथा तीसरे स्थान पर रही टीम को विधायक घाटशिला रामदास सोरेन, उपायुक्त सूरज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार तथा पूर्व खिलाड़ियों ने पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। साथ ही पूर्व खिलाड़ियों को भी खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पोटका के तेंतला पंचायत की मुखिया दीपांतरी सरदार को खेल के आयोजन में लगातार सहयोग प्रदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज के मैच परिणाम बालक वर्ग में
फाइनल: पोटका बनाम मुसाबनी- पोटका की टीम 2-0 से विजयी रही।
सेमीफाइनल:
- पोटका बनाम धालभूमगढ़- पोटका की टीम 1-0 से विजयी रही।
- जमशेदपुर बनाम मुसाबनी- मुसाबनी की टीम 1-0 से विजयी रही।
आज के मैच के परिणाम बालिका वर्ग में
फाइनल- जमशेदपुर बनाम मुसाबनी- मुसाबनी की टीम 2-1 से विजयी रही।
सेमीफाइनल- जमशेदपुर बनाम पोटका- जमशेदपुर की टीम 1-0 से विजयी रही।
इस मौके पर विधायक घाटशिला रामदास सोरेन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता है। जिला स्तरीय टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीम विजेता है। पंचायत तथा ब्लॉक स्तर के बाद जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ी काफी उर्जावान तथा हुनरमंद हैं, उम्मीद है कि हमारे जिले से भी कोई खिलाड़ी राज्य स्तर व देश में खेल के क्षेत्र में नाम रौशन करेंगे।
उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की एक सोच है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिया जाए। इसी कड़ी में इस जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियागिता का आयोजन किया गया। जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यहां के युवा काफी प्रतिभावान हैं।उम्मीद है कि आगे भी प्रमंडल व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हमारे जिले की टीम विजेता बनकर आएगी।
इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला खेल संयोजक श्याम कुमार शर्मा, जिला खेल विभाग से अजय कुमार, ऋषि कुमार बारिक, नवीन कुमार, मनोज कुमार, नितिन कुमार, कमलेश ठाकुर, अरुण सरकार, नितेश जॉन टोपनो, शिक्षिका हिमाद्री मुर्मू, सीमा कुमारी, शिक्षक वीर प्रताप मुर्मू, दशरथ सरदार, वीर प्रताप मुर्मू, गगन मांझी, लखिन्द्र सरदार, मानू हेम्ब्रम, हिमांशु मंडल, मदिया सोरेन, जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम, टीनप्लेट कंपनी के खेल विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।