मिरर मीडिया : गोड्डा के लिए सौगात से भरे पिटारे में से काफी कुछ केंद्र सरकार ने दी है वहीं इसी क्रम में फिर एक बार सांसद निशिकांत दुबे ने
गोड्डा वासियों के लिए केंद्र का तोहफा को साझा किया है। आपको बता दें कि कई सारी सुविधा को देते हुए गोड्डा से ट्रेन का संचालन किया गया जबकि अब इसके बाद केंद्र सरकार 335 करोड़ रुपये गोड्डा को देगी। दरअसल ये पैसे गोड्डा में मेडिकल कॉलेज के लिए खर्च की जाएंगी। इसके लिए निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है और लिखा है कि
माननीय प्रधानमंत्री जी ने गोड्डा लोकसभा के लिए ख़ुशियों का अंबार लगा दिया है। जल्द ही गोड्डा में मेडिकल कॉलेज खुलेगा ,इस मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की भी पढ़ाई होगी ।आंकांक्षी ज़िला गोड्डा के लिए केंद्र सरकार 335 करोड़ रुपये देगी ।