Homeमहाकुंभ 2025महाकुंभ के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, रेलवे ने प्रमुख...

महाकुंभ के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर बनाए ‘होल्डिंग एरिया’

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसकी समाप्ति 26 जनवरी को अंतिम शाही स्नान के साथ होगी। महाकुंभ के समापन में अब केवल 5 दिन शेष रह गए हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ स्थापित किए हैं।

रेल मंत्रालय के अनुसार, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर ये ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए गए हैं। ये विशेष क्षेत्र प्लेटफॉर्म के बाहर बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में सहायता मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यात्रियों को उनकी ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के समय पर ही प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन में सुधार लाना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”

उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद, आनंद विहार, नई दिल्ली, अयोध्या धाम और बनारस में बड़े पैमाने पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे ने बनारस, सिवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर में भी ये व्यवस्था लागू की है।

गौरतलब है कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है। रेल मंत्रालय ने यात्रियों से सहयोग करने और सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular