मिरर मीडिया : एगारकुण्ड प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में किया गया। बैठक की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कापासारा आउटसोर्सिंग में हुए भू धसान एवं कोयले के अवैध माइनिंग पर आवाज उठायी। बैठक में प्रमुख संगीता महतो, उपप्रमुख बिनोद दास, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ अमृता कुमारी व सभी पंचायत के समिति सदस्य, पंचायत सचिव, प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान पंचायत में सुरक्षा के दृष्टिकोण से वृन्दावनपुर पंचायत के समिति सदस्य रंजन सिंह ने सीओ से कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन किया जा रहा है। लोगों की जान जा रही है। कई पंचायत में अवैध माइनिंग हो रही है। जिसे लोगों सुरक्षित नही है। सबसे पहले कार्यवाही मुगमा ईसीएल जीएम पर हो चुकि जीएम के सुस्त रवैये से अवैध खनन चल रहा है। बैठक में मौजूद सभी समिति सदस्यों ने एक जुट होकर कहा है कि क्षेत्र के सभी स्थान पर हो रहे माइनिंग के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाय। आये दिन भू धसान की घटना घट रही है। पंचायत के लोग सुरक्षित नही है। इसके अलावा राशन, पीएमएवाई, सुखाड़ योजना आदि मुद्दों पर चर्चा किया गया।
बैठक में एमओ सह बीडीओ विकास कुमार राय, बहादुर मुर्मू, श्रीकांत मंडल, रेणु कुमारी, मुकेश रंजन, सरस्वती कुमारी, मोइना बाउरी, संतोष महतो, वंदना रविदास आदि मौजूद थे।