डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक और समाजसेवी पप्पू सरदार के सौजन्य से ’महा अवतार नरसिंह’ फिल्म का एक विशेष शो गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा हॉल में आयोजित किया गया। यह शो विशेष रूप से चेशायर होम के दिव्यांग बच्चों, किन्नर समुदाय और इस्कॉन मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए रखा गया था। विष्णु पुराण पर आधारित इस फिल्म का प्रदर्शन सावन माह की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिसमें भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की दिव्य कथा को दर्शाया गया है। शो के आरंभ से पूर्व सिनेमा हॉल में ’हरे रामा हरे कृष्णा’ कीर्तन गूंजने लगा, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। दर्शक हरि नाम का जप करते हुए प्रभु भक्ति में लीन नजर आए।

इस अवसर पर ’हरि कीर्तन समिति’ के सदस्य ’’विष्णु कुमार दास’’ ने कहा कि कई वर्षों बाद सनातन धर्म पर आधारित इतनी सुंदर फिल्म बनी है। पप्पू सरदार के प्रयास से हमें यह फिल्म देखने का अवसर मिला। इस यादगार पल को और खास बनाने के लिए हमारे साथ विशेष बच्चे भी उपस्थित हैं। फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू सरदार ने कहा कि माधुरी दीक्षित मेरी बहन जैसी हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने यह पहल की है। मेरा उद्देश्य शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के साथ-साथ इस्कॉन के पुरोहितों को सनातन धर्म की भावना से जोड़ना है। यह फिल्म भगवान विष्णु के प्रति श्रद्धा और विश्वास को और भी गहरा करती है। यह आयोजन न केवल फिल्म प्रदर्शन था, बल्कि भक्ति, समर्पण और सामाजिक समावेश की एक मिसाल भी बना।