नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। अचानक आई तेज आवाज और कंपन ने कई लोगों को जागने पर मजबूर कर दिया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप सुबह 5:36 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। इसका केंद्र राजधानी दिल्ली में जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया गया है। हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
दिल्ली पुलिस ने भूकंप के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए 112 पर कॉल करें।”

गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस हुए झटके
दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा के कुछ इलाकों में भी ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। कुछ लोगों ने बताया कि छत के पंखे हिलने लगे और घरों में रखे सामान में हलचल दिखी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी कंपन महसूस किया। एक दुकानदार अनीश ने कहा, “सब कुछ अचानक हिलने लगा, लोग घबरा गए और शोर मचाने लगे।” वहीं, एक यात्री ने कहा, “ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज रफ्तार से गुजर रही हो।”

भूकंप से बचाव के उपाय
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप के समय और बाद में सावधानी बरतनी चाहिए:
- भूकंप से पहले: घर को भूकंपरोधी बनवाने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श लें, दीवारों की दरारें भरवाएं, और भारी सामान निचले स्थानों पर रखें।
- भूकंप के दौरान: घबराएं नहीं, किसी मजबूत टेबल के नीचे सिर ढककर बैठें और झटके रुकने तक इंतजार करें। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
- भूकंप के बाद: क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहें, सीढ़ियों का प्रयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए प्रशासनिक हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
गौरतलब है कि 7 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। विशेषज्ञों के अनुसार, यह क्षेत्र समय-समय पर भूकंप के हल्के झटकों से प्रभावित होता रहता है। धौला कुआं क्षेत्र के पास इसका केंद्र था, जहां पहले भी कम तीव्रता के झटके दर्ज किए गए हैं।