मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के नाम पर किसानों से साइबर ठगी का प्रयास
धनबाद जिले के कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के नाम पर दी जा रही भ्रामक जानकारियों और साइबर ठगी से सतर्क रहें।
कृषि विभाग को शिकायतें मिली हैं कि कुछ किसानों के पास फोन कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वाले खुद को जिला प्रशासन या जनप्रतिनिधियों से जुड़ा बताकर कहते हैं कि उनका चयन मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना में किया गया है। इसके बाद किसानों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि अभिलेख जैसे निजी दस्तावेज वॉट्सएप पर भेजने के लिए कहा जा रहा है। इतना ही नहीं, कृषक अंशदान किसी तीसरे पक्ष के बैंक खाते में जमा करने का भी दबाव डाला जा रहा है।
कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी तरह से भ्रामक और साइबर फ्रॉड का मामला है। योजना के लाभार्थियों का चयन केवल भूमि संरक्षण कार्यालय, धनबाद द्वारा पंचायत, प्रखंड और जिला स्तरीय समितियों की अनुशंसा तथा गहन जांच के बाद किया जाता है। किसी भी तरह का चयन व्यक्तिगत स्तर पर या यादृच्छिक (रैंडम) आधार पर नहीं किया जाता।
किसानों से अपील की गई है कि वे इस तरह के किसी भी झांसे में न आएं और बिना सत्यापन के किसी को पैसे न भेजें। लाभार्थी चुने जाने की जानकारी केवल संबंधित विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय से ही प्राप्त करें।
अधिक जानकारी और सहायता के लिए किसान जिला कृषि कार्यालय, धनबाद, भूमि संरक्षण कार्यालय, धनबाद या राज्य के किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800-123-1136 पर संपर्क कर सकते हैं।

