मिरर मीडिया : ED द्वारा झारखंड में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में झारखंड में साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के परिसर से सात लाख रुपये नकद और 21 कारतूस जब्त किए गए। बता दें कि अवैध खनन मामले में रामनिवास यादव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार के खिलाफ छापेमारी के एक दिन बाद गुरुवार को ED द्वारा यह जानकारी दी गई है।
ED ने बताया कि छापे के दौरान डिजिटल उपकरणों के अलावा कुल 36.99 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। इस राशि में साहिबगंज के उपायुक्त के कैंप कार्यालय से बरामद 7.25 लाख रुपये शामिल हैं। छापेमारी में रामनिवास यादव के आवासीय परिसर से 21 कारतूस के साथ ही पांच खोखे भी बरामद किए गए।
जांच में मिले दस्तावेजों में तीस ‘बेनामी’ बैंक खाते भी हैं। इन खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में बुधवार को हुई छापेमारी के दौरान ईडी ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में एक दर्जन स्थानों पर तलाशी ली। ईडी ने इस दौरान मुख्यमंत्री सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, यादव और साहिबगंज के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे के आवासों पर छापेमारी की।
बता दें कि ईडी ने उनके जयपुर स्थित दो ठिकाने भी खंगाले थे। वहां से निवेश के कई दस्तावेज बरामद किए जाने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार, ईडी उन्हें इस मामले में एक-दो दिनों में समन कर सकती है। साहिबगंज अवैध खनन घोटाले में उनसे ईडी बीते साल 23 जनवरी और 6 फरवरी को दो बार पूछताछ कर चुकी है।