मिरर मीडिया : टायर शोरूम रंजीत साव हत्याकांड मामले में रमेश पांडे का नाम आने के बाद जहाँ भाई गणेश पांडे ने प्रेस वार्ता कर आरोप को बेबुनियाद बताते हुए किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की वहीं तेली समाज ने भी सड़क पर उतरकर रमेश पांडे के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरफ़्तारी की मांग कर दी।
वहीं शनिवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की ओर से गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर रमेश पांडे पर लगे आरोपों की निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की। इस बाबत अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी ने प्रेस वार्ता कर घटना को दुःखद बताते हुए दोषियों के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर षड्यंत्र के तहत किसी को फंसाया जाना गलत है।
उन्होंने कहा कि साव परिवार से हम लोगों की सहानुभूति है। रमेश पांडे और ब्राह्मण समाज यही चाहता है कि इस मामले की पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष जांच हो। निर्दोष को फंसाया नहीं जाए साव परिवार और साहू समाज के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है।

