HomeधनबादDhanbadJRDA की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने BCCL के पदाधिकारियों को शिफ्टिंग...

JRDA की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने BCCL के पदाधिकारियों को शिफ्टिंग में तेजी लाने को दिए निर्देश

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 28 जून 2024 को समाहरणालय सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक की गई।

इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की अद्यतन स्थिति एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्य की जानकारी जेआरडीए के संबंधित पदाधिकारी एवं बीसीसीएल पदाधिकारी से ली।

इस दौरान जेआरडीए की एसओपी, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, आवंटन, पुवर्नास, प्रपोज इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई बिंदुओं पर हुए प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने इससे संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जेआरडीए पदाधिकारी ने टाउनशिप हेतु हाउस अलॉटमेंट, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय निर्माण, सड़क निर्माण, ट्रांसपोर्ट की सुविधा, रोजगार हेतु व्यवस्था, राशनकार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, स्किल डेवलपमेंट, एलटीएच के दस्तावेज जांच, बच्चो को खेलकूद में बढ़ावा देते हेतु व्यवस्था, फेज वार पानी एवं बिजली की व्यवस्था, बैंक एवं एटीएम की सुविधा, पोस्ट आफिस की सुविधा, इंटरनेट की बेहतर सुविधा, पौधरोपण, आधार निर्माण की सुविधा समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से संबंधित आ रही समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त द्वारा सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने बीसीसीएल के पदाधिकारियों को शिफ्टिंग में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा कि कई लाभुकों के एक से अधिक एरिया साइट में नाम है उनके डुप्लीकेसी को चिन्हित कर संशोधित डाटा तैयार करें।

टाउनशिप में स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु एचएससी, जन औषधि केंद्र खोलने को लेकर सिविल सर्जन को आगे की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वहीं शिक्षा पदाधिकारी को  टाउनशिप में प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय खोलने हेतु विभाग के नियम अनुरूप कार्य करने को कहा गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र खोलने हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सर्वे कराकर आगे की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

टाउनशिप एरिया में स्किल डेवलपमेंट से संबंधित कार्य हेतु डीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देशित किया गया। रोजगार सृजन हेतु, बच्चों को स्पोर्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराकर बेहतर भविष्य हेतु भी संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा दिये गए। वहीं पलानी से बलियापुर रोड हेतु एवं कनेक्टिंग रोड हेतु आरईओ के पदाधिकारी को एस्टिमेट तैयार करने हेतु कहा गया। वही आधार कार्ड निर्माण हेतु डीपीओ यूआईडी को कैम्प लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बीसीसीएल के पदाधिकारी, बैंक के पदाधिकारी, जेआरडीए के पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य मौजूद रहे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular