शहर में पेयजल, सड़क और मच्छरों की समस्याओं से भाजपा नेता मुकेश पांडे ने नगर आयुक्त को कराया अवगत
मिरर मीडिया : भाजपा नेता मुकेश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर आयुक्त से मुलाकात कर जिले में पेयजल, सड़क और मच्छरों के व्याप्त आंतक की स्थिति से अवगत कराया एवं जल्द समस्याओं का समाधान करने की अपील की।
बता दें कि मुकेश पांडे ने शहर में लगातार हो रही पेयजल की समस्या से नगर आयुक्त को अवगत कराया एवम कहा कि नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तापमान में बढ़ोतरी से लोग परेशान है दूसरी तरफ पेयजल की समस्या की स्थिति चिंताजनक है
उन्होंने नगर आयुक्त से कहां की सड़क की हालत भी बदतर हो चुकी है.सड़क में सड़क को खोजना पड़ता है। ऐसे में आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव एवम गली मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई कुड़ा का उठाव तथा सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त करने की की मांग की,साथ ही मच्छरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की। साथ ही इस भीषण गर्मी में 24 घंटे नियमित जलापूर्ति करने पर भी जोर दिया, और खराब पड़े चापानल को यथाशीघ्र मरम्मत करने की भी मांग की।
वार्ता के दौरान मुकेश पांडे ने सड़क पर मृत पशुओं की समुचित व्यवस्था की भी मांग की जिसके बाद नगर आयुक्त ने उनकी सभी मांगों को सुना एवं आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। नगर आयुक्त ने सड़को पर मृत पड़े पशुओं के लिए उचित स्थल बनाने की बात कही। साथ ही दो तीन दिनों के अंदर 8 फॉगिंग मशीन से शहर मे मच्छरों का सफाया कराने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में अभिषेक सिंह, विकास,मंटू, कुनाल, अनिल इत्यादी थे।

