मिरर मीडिया : धनबाद भेलाटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के भवन के उद्घाटन के बाद सिलापट पर नाम को लेकर मचे सियासी घमासान पर कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने विराम लगाते हुए शीला पट्ट पर लगे नामों में परिवर्तन कर सभी सांसद व विधायकों के नाम को अंकित करा दिया है। इस संबंध में कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धनबाद और बोकारो जिला के सभी विधायक एवं सांसदों के नाम अंकित करा दिए गए हैं।
गौरतलब हैं कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन के बाद सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतों का शिलापट्ट पर नाम नहीं होने को लेकर भाजपा के द्वारा काफी हंगामा किया गया था जगह-जगह कुलपति के पुतले भी जलाए गए थे तथा इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा गया था एवं विशेषाधिकार का भी मामला बताया गया था।
लिहाज़ा जिस मुद्दों को लेकर मामला इतना तूल पकड़ रहा था कुलपति ने उन मुद्दों पर विराम लगा दिया है अतः यह उम्मीद जताई है कि अब किसी प्रकार का मामला नहीं उठेगा और ना ही तूल पकड़ेगा पर ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि यह मामला शांत हुआ या आगे भी जारी रहेगी।
BBMKU के भवन उद्घाटन सिलापट्ट मामले में कुलपति ने लगाया विराम : सिलापट्ट के नामों में परिवर्तन कर सभी सांसद व विधायकों के नाम को कराया अंकित
