जमशेदपुर: क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर द्वारा आयोजित तीसरे वार्षिक समर कैंप का समापन समारोह एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस 15 दिवसीय शिविर में शहर के विभिन्न इलाकों से 5 से 13 वर्ष के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया।
कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न पारंपरिक व आधुनिक खेलों का प्रशिक्षण लिया और प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहले सत्र में सुबह प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, जबकि शाम के सत्र में फूड स्टॉल और डीजे पार्टी का आयोजन हुआ।
शाम का माहौल पूरी तरह से उत्सव में बदल गया जब बच्चों के साथ माताएं भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरकीं। आयोजन में माताओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को खास बना दिया। डांस करते हुए माताएं बच्चों जैसी मस्ती करती दिखीं, जिससे यह अंतर कर पाना मुश्किल था कि असली बच्चे कौन हैं।
समापन अवसर पर क्रीड़ा भारती महानगर अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा, “इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के बोझ से निकालकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का मूल आधार हैं।”
वहीं, कई माताओं ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि साल भर पढ़ाई का तनाव बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता पर भी होता है, ऐसे आयोजनों से सभी को राहत मिलती है।बच्चों ने भी उत्साहित होकर समर कैंप को शानदार अनुभव बताया और कहा कि उन्होंने 15 दिनों में बहुत कुछ सीखा और जमकर मस्ती की।