जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिलेवासियों के सहयोग से टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संंचालित किया जा रहा है जिसका प्रतिफल यह है कि आज एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 29252 लोगों को कोविड वैक्सीन का डोज दिया गया। उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़कर कोविड वैक्सीन का डोज लेते हुए कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकें इस दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिजन, आस पड़ोस के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त किया जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 25 जून 2021 को 22 हजार 337, 23 अगस्त 2021 को 22 हजार 491, 24 अगस्त को 22 हजार 730 तथा 29 अगस्त 2021 को 25 हजार 758 लोगों को कोविड टीका लगाया गया था।
वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी घोषित कोविड 19 की चुनौतियों के सामने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने का प्रयास है। ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित हो सकें। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य मे लगे पदाधिकारी/मेडिकल टीम व अन्य सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जायेगी । साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपना व अपने परिजनों का टीकाकरण नजदीकी सेंटर पर जाकर अवश्य करायें।