मिरर मीडिया : वृहत एवं लघु खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध धनबाद जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुल 33 छापामारी की कारवाई गयी। छापामारी के क्रम में कुल 267 टन कच्चा कोयला जप्त किया गया है तथा कोयला लोड 1 ट्रक एवं बालु लदा 1 ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं।

वहीं छापेमारी एवं बरामद कोयला, बालु व पत्थर के संबंध में गोविन्दपुर थाना मे 1 कांड एवं 7 सनहा दर्ज कर अनुसंधान व जाँच प्रारंभ कर दिया गया है। छापामारी के क्रम मे 2 व्यक्तियों को गिरफ़्तार भी किया गया है तथा आगे की विधिसम्मत कारवाई की जा रही है।