Homeजमशेदपुरउलीडीह कालिंदी बस्ती में गली-मोहल्लों में पसरा रहता अंधेरा, स्ट्रीट लाइट खराब,...

उलीडीह कालिंदी बस्ती में गली-मोहल्लों में पसरा रहता अंधेरा, स्ट्रीट लाइट खराब, सड़कों की हालत खस्ता, ओंकार नाथ ने की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग

जमशेदपुर : स्थानीय निवासी टिस्को से अवकाश प्राप्त लेखा पदाधिकारी संतोष गोराई के विशेष आमंत्रण पर मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह कालिंदी बस्ती उलीडीह पहुंचे और वहां के सम्मानित निवासियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। नागरिकों ने बताया कि घरेलू विद्युत आपूर्ति के लिए जो पोल लगे हैं उनमें से कई जर्जर हालत में हैं। लोहे के क्लैंप देकर किसी तरह से टिकाए गए हैं। एक पोल तो अब टूटा तब टूटा की स्थिति में है, कभी भी गिर सकता है और भयानक हादसे का रूप ले सकता है।

कुछ पोल पर लगे स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं जिससे गली मोहल्लों में अंधेरा रहता है तथा स्थानीय निवासियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़कों की हालत खस्ता है और नाली तो है ही नहीं। अध्यक्ष ओंकार नाथ ने मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ से बातचीत कर क्षतिग्रस्त पोल व तार बदलने की मांग की जिसपर एसडीओ ने तुरंत जेई को स्थल निरीक्षण करने व पोल तार बदलने का भरोसा दिलाया।
सड़क की मरम्मत व नली निर्माण के लिए मानगो नगर निगम के अभियंता से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया तथा शीघ्र निराकरण की मांग की। मौके पर संतोष गोराई, मानगो विकास समिति छात्र शाखा के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राजपूत व अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Most Popular