ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह वडोदरा, दाहोद, भुज और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। इस वक्त वडोदरा में पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं, पीएम मोदी के स्वागत में लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। लोग अपने हाथों में तिरंगे लिए पहुंचे हैं। पीएम मोदी का रोड शो ऑपरेशन सिंदूर रे रंग में रंगा नजर आ रहे है। रोड शो के रूट को ऑपरेशन सिंदूर और तिरंगे की थीम पर सजाया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टरों के साथ पीएम का स्वागत
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज सुबह 10 बजे वडोदरा पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया।आस पास मौजूद भीड़ ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टरों के साथ उनका स्वागत कर रही है। कई जगहों पर महिलाएं पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद भी कर रही हैं। पीएम के इस रोड शो के दौरान कई स्टेज सजाए गए हैं। जिनमें ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिल रही है।
महिलाओं से खास अपील
पीएम मोदी का ये रोड-शो ऑपरेशन सिंदूर पर ही फोकस है। शहर के हर चौक-चौराहे पर नेताओं के पोस्टरों से ज्यादा ऑपरेशन सिंदूर के बैनर, पोस्टर, कटआउट लगाए गए हैं। इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल फाइटर, जेट समेत भारतीय सेना के हथियारों की प्रतिकृतियां भी रखी गईं हैं। महिलाओं को पीएम के स्वागत के लिए लाल साड़ी और विवाहित महिलाओं को मांग में सिंदूर के साथ उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया गया है।