जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2311217 एवं 2311107
मिरर मीडिया : होली व शब ए बारात को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 7 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से 9 मार्च की सुबह 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2311217, 2311107 है। जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष में 18 दंडाधिकारियों व 12 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक शिफ्ट में 6 दंडाधिकारी व 4 पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में एक अग्निशमन दस्ता भी उपस्थित रहेगा।