मिरर मीडिया : 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने आज स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने गोल्फ ग्राउंड में स्टेज की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था, साफ-सफाई, पानी का छिड़काव, परेड, झंडोत्तोलन समारोह का सीधा प्रसारण, सजावट तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने स्टेज पर अतिथियों एवं पदाधिकारियों के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, अनुमंडल दंडाधिकारी, एनडीसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।