जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र में मानसून व हाल में हो रहे बरसात को देखते हुए नाली सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आज जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए 14, देशबंधु लेन, उलीडीह रोड नंबर 6, हिल व्यू कॉलोनी, कल्याण विहार, पारडीह, शंकोसाई , कृष्णा नगर, मून सिटी, आजाद बस्ती, पोस्ट ऑफिस रोड आदि क्षेत्रों में नाली साफ सफाई का कार्य किया गया व कई जगह बंद नालियों को क्लियर कराया गया।कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सभी संवेदको को जाम और बंद नालियों के साफ-सफाई का कार्य को बरसात से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
मानसून व बरसात को देखते हुए नाली साफ सफाई का कार्य जोरों पर

Leave a comment