HomeUncategorizedकोरोना संक्रमण के मद्देनज़र 31 जनवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित : BBMKU...

कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र 31 जनवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित : BBMKU के परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

31 जनवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित करने का लिया निर्णय

मिरर मीडिया : प्रभारी कुलपति सह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में आज बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के परीक्षा बोर्ड की बैठक विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 31 जनवरी 2022 तक प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में प्रभारी कुलपति ने बताया कि यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 31 जनवरी तक विस्तारित पाबंदी के कारण लिया गया है।

बैठक में प्रभारी कुलपति ने सबसे पहले जनवरी महीने में होने वाली परीक्षाओं की जानकारी ली। 6 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली पीजी और यूजी सेमेस्टर दो के साथ 9 जनवरी को होने वाली पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम और पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय इसी माह बीएड सेमेस्टर फोर, एलएलबी, एमएड और एमबीबीएस के साथ अन्य प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं आयोजित करने वाला था। परंतु इनकी तिथियों की घोषणा नहीं की गई थी। अब ये सभी परीक्षाएं 31 जनवरी तक स्थगित रहेंगी।

बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ देवजानी विश्वास, प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल एवं सभी संकायों के डीन शामिल हुए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular