कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में किया जाएगा भर्ती
मिरर मीडिया : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज होने के कारण बृहस्पतिवार, 1 जुलाई 2021, से क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली एवं निरसा पॉलिटेक्निक डेडिकेटिड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि विगत दिनों धनबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। इसको देखते हुए क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली तथा निरसा पॉलिटेक्निक डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर को 1 जुलाई 2021 से स्थगित करने का निर्णय लिया है।
साथ ही सभी वरीय इंसीडेंट कमांडर एवं इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिया है कि कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में उपचार के लिए भेजना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि दोनों सेंटर में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों को टीकाकरण एवं टेस्टिंग के कार्य में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।