मिरर मीडिया : भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में KG से 8 तक की सभी कक्षाएं आगामी सोमवार 19 जून से बुधवार 21 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
जबकि 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। पत्र के अनुसार इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पहले भी स्कूलों को बंद करने के निर्णय लिए जा चुके हैं।