जमशेदपुर : कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए शहर में सख्ती बढ़ा दी गई है। अनलॉक के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। सोशल डिस्टेंस का पालन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है। जिसको लेकर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की ओर से सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। दुकानदारों और लोगों को भीड़ नहीं लगाने के लिए चेतावनी दी गयी और उल्लंघन करने वालाें से जुर्माना भी वसूला गया। अधिकारियों का कहना हैं कि शहर के लोग लापरवाही बरत रहें है। लोग बेवजह अपने घरों से निकलकर रहे हैं। अभी भी लोग नहीं संभले तो कोरोना की तीसरी लहर के रूप में इसके परिणाम गंभीर हो सकते है। वहीं विशेष पदाधिकारी के आदेश पर बाजार के नो पार्किंग जोन पर बेतरतीब वाहन लगा देख टायर की हवा खोलने के साथ बाइक चालको से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान शहर के दुकानदारों को चेतावनी दी गई और कहा गया कि वह दुकानों पर भीड़ नहीं लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बिना मास्क के ग्राहकों को दुकानों में प्रवेश ना दें। वहीं बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाई भी की गई।