बच्चों में चलाया जाएगा वैक्सिनेसन ड्राइव अभियान
मिरर मीडिया : कोरोना के संभावित चौथे लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिए गए हैं। वैक्सीनेशन की संख्या में इजाफा करना है निजी स्कूल स्तर एवं आवासीय विद्यालय स्तर पर बच्चों में वैक्सिनेसन ड्राइव अभियान चलाया जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर लोगों की कोरोना जांच करने के लिए आदेश दिए गए हैं, सर्दी खांसी से ग्रसित मरीजों की जांच कर की जाएगी। कोविड मरीज जहां-जहां रखे जाते थे उन सभी संस्थानों को सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। होम आइसोलेशन किट की तैयारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान लोगों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।

