ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर सभी को लगेगा टीका
मिरर मीडिया : गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार बड़े सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण केंद्र स्थापित किया जा सकता है। विद्यालय के भवनों में बड़े हवादार कमरे, बिजली, पंखा, बैठने की व्यवस्था, पेयजल इत्यादि की सुविधा रहती है। इससे टीकाकरण कराने आए आम जनों को सुविधा प्रदान की जा सकती है। वर्तमान में टीका की आपूर्ति कम होने के कारण टीकाकरण अभियान में धीमी गति देखी जा रही है। कुछ स्वास्थ्य कर्मी तथा फ्रंटलाइन वर्कर भी अब तक टीका से आच्छादित नहीं हुए हैं।
उन्होंने अविलंब इन मामलों में कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया
उन्होंने कहा कि शहर में स्थित कुछ केंद्रों पर लाभुकों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है, वैसे केंद्रों पर कर्मियों की संख्या बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन साइट के माध्यम से उचित प्रबंधन किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक के सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीका उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जिले में कुछ चिन्हित केंद्रों को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण हेतु स्थापित किया जाएगा।
कोविड जांच अभियान की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। कोविन एवं आईसीएमआर के पोर्टल पर ससमय डाटा एंट्री अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी कलेक्शन केंद्रों को एक निर्धारित फॉर्मेट में प्रतिदिन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में 300 एलपीएम क्षमता के दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन कर दिया गया है। साथ ही एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में भी 1000 एलपीएम का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित किया गया है। भविष्य में इन दोनों अस्पताल में 1000 एलपीएम के अतिरिक्त पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित किए जाएंगे।
बैठक में उपायुक्त ने जिले में आईसीयू की उपलब्धता एवं पीआईसीयू के निर्माण इत्यादि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने पीआईसीयू के निर्माण को प्राथमिकता में रखकर यथाशीघ्र कार्य पूरा करने तथा तीसरी लहर से निपटने हेतु तैयार रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि देश में पुनः संक्रमण की दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वर्तमान में हमारे राज्य में स्थिति सामान्य है। परंतु संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अतः बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, एसएनएमएमसीएच एवं सेंट्रल अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, आईडीएसपी नोडल, डीआरसीएचओ, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तथा डीएमएफटी के सदस्यों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वैश्विक माहमारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment