मिरर मीडिया : मोबाइल चोरी के आरोप में एक महिला को पेड़ से बांध कर लोगों द्वारा पूछताछ करने का मामला सामने आया है। मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर इलाके का है। महिला को मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़ कर पेड़ से बांध कर चोरी की गई मोबाइल के संबंध में पूछताछ किया। हालांकि महिला मोबाइल चोरी से लगातार इनकार करती रही जबकि जिस वक्त महिला को पकड़ा गया था महिला घर के छत के ऊपर से भागती नजर आ रही है। उस दौरान लोगों ने भागती हुई महिला का वीडियो बना लिया।
वहीँ लोगों की माने तो दो दिन पहले महिला नया बाजार कवाड़ी पट्टी से एक साथ पांच घरों से मोबाइल गायब कर रफूचक्कर हो गई थी, जिसके बाद महिला का एक वीडियो भी वयारल हो रहा था,महिला अपने आप को बैंक मोड़ क्षेत्र की रहने वाली बता रही है रमजान के नाम पर नया बाजार व वासेपुर में कुछ दिनों से जागात व फितरा मांगने के नाम से घूम रही थी तभी शुक्रवार को लोगों ने महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जिसके बाद महिला को स्थानिय थाना के हवाले कर दिया गया है। पूरे मामले पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया के महिला को थाना लाया गया है जांच जारी है।