Homeराज्यJamshedpur Newsरामकृष्ण मिशन स्‍कूल में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, प्रभात...

रामकृष्ण मिशन स्‍कूल में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, प्रभात फेरी के साथ स्वतंत्रता सप्ताह की शुरूआत

जमशेदुपर : स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इसके तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की गई है। 11 से 15 अगस्त तक स्कूलों में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सभी स्कूलों को विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी स्कूलों में छात्रों को जागरूक किया जा रहा है।

इसी आलोक में गुरूवार को रामकृष्ण मिशन स्‍कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह की शुरूआत प्रभात फेरी के साथ किया गया। इस प्रभात फेरी में बच्‍चाें ने काफी उत्‍साह के साथ भाग लिया। इस दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत गाये गए। बच्चों ने स्कूल ड्रेस में अपने हाथों में देशभक्ति पर आधारित थीम वाली तख्तियों को प्रदर्शित किया।

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। प्रधानाचार्या ने कहा आज हम आजाद भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। जिन सेनानियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्‍कूल के शिक्षकों ने भी हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी बच्‍चों को जागरूक किया।

Most Popular