भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। तीन दिन में पहला टेस्ट जीतने के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि 10 अक्टूबर से शुरू हुआ दूसरा टेस्ट पांचवें दिन जाकर खत्म होगा, लेकिन अंत में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के दम पर मुकाबला जीत लिया।
वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 248 रन बनाए, जिसके बाद भारत को 121 रनों का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने यह लक्ष्य आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
🌟 भारत की जीत के नायक
इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। वहीं, बल्लेबाजी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
📊 सीरीज पर एक नजर
पहले टेस्ट में भारत ने इनिंग और 140 रन से वेस्टइंडीज को मात दी थी। दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम ने अपनी लय कायम रखी और पूरी सीरीज में वेस्टइंडीज को किसी भी मोर्चे पर वापसी का मौका नहीं दिया।
💬 मैच के बाद क्या बोले कप्तान
कप्तान ने मैच के बाद कहा,
“टीम ने मुश्किल हालात में भी संयम बनाए रखा। यह जीत हमारे युवा खिलाड़ियों और गेंदबाजों के आत्मविश्वास की झलक है।”
इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है तथा घरेलू सरजमीं पर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।

