HomeCricketभारत ने साउथ अफ्रीका को हरा जीता T20 वर्ल्ड कप का खिताब...

भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा जीता T20 वर्ल्ड कप का खिताब : इधर कप्तान रोहित शर्मा ने लिया संन्यास

भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया है। रोहित शर्मा की कप्तान वाली टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 की ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। अब टीम इंडिया क्रिकेट में चैंपियन बनी है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम के सभी प्लेयर्स ने जीत में योगदान दिया और पूरे टूर्नामेंट में कोई भी विरोधी टीम भारतीय टीम को हरा नहीं पाई। भारत ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया है। टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 8 मुकाबले जीते। भारत पहला ऐसा देश बन गया है, जिसे T20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में बिना मैच गंवाए T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है। टीम इंडिया से पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कीर्तिमान बना दिया है।

इधर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,“यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।

रोहित 2022 टी20 विश्व कप में भी कप्तान थे जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई।

बार बार जीत के करीब पहुंचकर भी भारत आईसीसी वर्ल्ड कप नहीं जीत पा रही थी।
2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया 4 मौके पर आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। इनमें 2014 का T20 वर्ल्ड कप, 2021, 2023 के टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2022 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल है।

2007 में ही जब पहला टी 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप दक्षिण का में खेला गया तो धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी। तब 1983 के बाद यानी 24 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली थी। 17 साल बाद जब टीम इंडिया दोबारा टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी तो मैदान वेस्टइंडीज का था और फाइनल में सामने साउथ अफ्रीका की टीम थी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular