जमशेदपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को जमशेदपुर में घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “हमारा भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जो कोई भी आकर यहां बस जाए।”
उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल और बांग्लादेश के बीच सीमाई इलाके में घुसपैठ रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। “बंगाल सरकार फिनिशिंग लाइन लगाने नहीं देती, जिससे घुसपैठ की समस्या और बढ़ती जा रही है,” मरांडी ने कहा।
मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि घुसपैठिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में बस रहे हैं और मइया योजना जैसे सरकारी लाभ भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, “साहिबगंज में बना एक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र हाल में पकड़ा गया। ऐसे घुसपैठियों को आधार कार्ड कैसे मिल रहा है, यह जांच का विषय है। यह किसके प्रभाव से हो रहा है?”
मरांडी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी।
एसपीटी और सीएनटी एक्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून झारखंड की अस्मिता और आदिवासी समाज की भावना से जुड़ा हुआ है। सरकार को कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे झारखंडवासियों की भावनाएं आहत हों। “यदि सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखाती, तो जनता आंदोलन के रास्ते पर उतरने को मजबूर होगी”।