मिरर मीडिया : रांची में भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी है टिकट को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं इसी बीच भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रांची पहुंच गई है। बता दें कि 27 जनवरी को दोनों देशों के बीच होने वाले टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला यहां खेला जाएगा।
दोनों ही टीम रांची के होटल रेडिशन ब्लू में रुकेगी।
क्रिकेट टीम के आगमन को लेकर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बता दें कि 26 जनवरी को दोनों ही टीम जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। जबकि 27 जनवरी को दोनों के बीच मैच खेला जाएगा।
गौरतलब है कि वनडे सीरीज में शिकस्त मिलने के बाद न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करेगी। बता दें कि वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 की करारी हार मिली है।
इधर स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। वहीं मैच को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा। मैच के दिन दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए डॉप गेट बनाए गए हैं। 11 जगहों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं।
बता दें कि स्टेडियम के निकट टिकट काउंटर के पास काफी लंबी कतार देखने को मिल रही है। और इसी के बीच टिकट की कालाबाजारी भी की जा रही है।