HomeELECTIONPoliticsIndia Pakistan Tension: पीएम मोदी से फिर मिलने पहुंचे राजनाथ, डोभाल भी है...

India Pakistan Tension: पीएम मोदी से फिर मिलने पहुंचे राजनाथ, डोभाल भी है साथ, पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है बड़ा फैसला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते हफ्ते हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। इस बीच देश बदले की मांग कर रहा है। इधर, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। वहीं, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला हो सकता है।

एनएसए अजित डोभाल भी शामिल

पहलगाम आतंकी हमले में हिन्दुओं के नरसंहार हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ जंग की अटकलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पीएम मोदी के साथ मुलाकात चल रही है। पीएम आवास पर हो रही इस बैठक में तीनों सेना के प्रमुख सीडीएस अनिल चौहाण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हैं।

रक्षामंत्री की पीएम मोदी के साथ अहम बैठक

बता दें कि पाकिस्तानी फौज ने पहलगाम हमले के बाद लगातार चौथे दिन सीजफायर वॉयलेशन किया। रविवार देर रात और सोमवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया। ऐसे समय में रक्षामंक्षी राजनाथ सिंह की पीएम मोदी के साथ बैठक काफी अहम मानी जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजनाथ मौजूदा हालात और रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री के पास पहुंचे हैं।

Most Popular

error: Content is protected !!