नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच चीन ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए उसे 100 से ज्यादा PL-15 लॉन्ग रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलें दी हैं। इस बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री और चीन के अधिकारियों के बीच एक बैठक भी हुई है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी वायुसेना के जेएफ-17 थंडर ब्लॉक-3 लड़ाकू विमानों में इन मिसाइलों को शामिल करेगा। भारत के खिलाफ किसी भी संभावित संघर्ष में चीन पाकिस्तान के लिए एक अहम सहयोगी बन सकता है।लेकिन भारत भी पूरी तैयारी में है। भारतीय नौसेना ने अपने कैरियर बैटल ग्रुप को समुद्री सीमाओं पर तैनात कर दिया है। इस बैटल ग्रुप में 8 से 12 जहाज होते हैं, जिनमें डेस्ट्रॉयर, फ्रीगेट, पनडुब्बियां और सपोर्ट शिप शामिल हैं। INS विक्रांत विमानवाहक पोत पर मिग-29K लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं। समुद्र में भारत की ताकत काफी मजबूत मानी जाती है और हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की पकड़ बेहद मजबूत है।
लाहौर एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, उड़ानें रद्द
उधर, पाकिस्तान के लाहौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अचानक आग लग गई। आग की वजह से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है। आग लगने के कारण एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव और पाकिस्तान में हुई यह घटना आने वाले दिनों में हालात को और प्रभावित कर सकती है।