HomeUncategorizedन्यूजीलैंड को सेमीफइनल में हराकर फाइनल में पहुंचा भारत : विराट, अय्यर...

न्यूजीलैंड को सेमीफइनल में हराकर फाइनल में पहुंचा भारत : विराट, अय्यर ने खेली शानदार पारी : शमी ने झटके 7 विकेट

मिरर मीडिया : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। इस पारी में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली। ये विराट के करियर का 50वां वनडे शतक है। वहीं, श्रेयस अय्यर ने तेज रफ्तार से रन बनाते हुए ये शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से कई बड़े छक्के जड़े और उन्होंने वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

श्रेयस अय्यर ने इस पारी में 70 गेंदों पर 150 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए। अय्यर ने इस पारी के दौरान 4 चौके और 8 लंबे छक्के जड़े। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा है। सौरव गांगुली ने 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 7 छक्के लगाए थे। वहीं, युवराज सिंह भी वर्ल्ड कप के एक मैच में 7 छक्के लगा चुके हैं।

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एक बार फिर रोहित और गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। इसके बाद गिल क्रैम्प के चलते रिटायर हो गए। लेकिन विराट कोहली और अय्यर ने रनों के सिलसिले को जारी रखा और शतक जड़े। कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने भी 20 गेंदों में 195 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। वहीं, पारी  के आखिरी समय में गिल रिटायर हर्ट से वापस आकर नाबाद लौटे। उन्होंने नाबाद 80 की पारी खेली।

वहीं गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रन देकर 7 विकेट झटकने के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। शमी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।

मोहम्मद शमी के नाम कुल 54 विकेट हैं। यही नहीं किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी के नाम कुल 23 विकेट हो गए हैं। उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ा है।

टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने से अब बस एक कदम दूर है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया का फाइनल में किससे सामना होगा, ये गुरुवार को होने वाले मैच के नतीजों से साफ होगा। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी सेमीफाइनल खेला जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular