भारत ने पहली बार ट्रेन से दागी मिसाइल, अग्नि-प्राइम मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

Neelam
By Neelam
3 Min Read

भारत ने मिसाइल तकनीक की दुनिया में बड़ी कामयाबी हासिल की है। देश ने पहली बार रेल से अग्नि प्राइम मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। अग्नि प्राइम मिसाइल चलती ट्रेन से अब दुश्मनों पर हमला करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है। नवरात्रि में सेना को नई शक्ति के तौर पर देखा जा रहा है। अब ये मिसाइल दुश्मनों का नया काल बनकर टूटेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।


रक्षा मंत्री ने लिखा भारत ने रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। अगली पीढ़ी की यह मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिजाइन की गई है। साथ ही ये कई एडवांस खूबियों से लैस है। डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है रेल आधारित मोबाइल लांचर सिस्टम देश की सामरिक रक्षा क्षमताओं में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगी।

अपनी तरह का पहला लॉन्च

राजनाथ सिंह के पोस्ट में आगे कहा गया, इस मिसाइल को कई और अहम विशेषताओं से सुसज्जित है। इसे आज विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया। यह अपनी तरह का पहला लॉन्च है, जो कि बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है। इस सफल उड़ान परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है, जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है।

इन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हुआ भारत

रक्षा मंत्री ने मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, सामरिक बल कमान (एसएफसी) और सशस्त्र बलों को बधाई दी। इस सफल उड़ान परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है।

अग्नि-प्राइम मिसाइल की खासियत

  • रेंज: 1000 से 2000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम
  • कैनिस्टराइज्ड मिसाइल: मिसाइल हमेशा कैनिस्टर (डिब्बा नुमा कंटेनर) में रखी जाती है, जिससे इसे आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है और तुरंत लॉन्च किया जा सकता है।
  • डुअल स्टेज सॉलिड फ्यूल: इसमें दो स्टेज का ठोस ईंधन इस्तेमाल होता है, जिससे तेज़ी और भरोसेमंदी दोनों बढ़ती है। 
  • रेल और रोड से लॉन्च क्षमता : आज का परीक्षण पहली बार रेल आधारित मोबाइल लांचर से हुआ है। इससे इसे कहीं भी ले जाकर दागा जा सकता है।
  • एडवांस्ड गाइडेंस सिस्टम : इसमें अत्याधुनिक इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम और सैटेलाइट गाइडेंस है, जो लक्ष्य पर सटीक मार करने में सक्षम है।
  • हल्की और कॉम्पैक्ट : यह पुराने अग्नि-1 और अग्नि-2 मिसाइलों से ज्यादा हल्की, आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत है।
Share This Article