
मिरर मीडिया : भारत ने मंगलवार को कुवैत को पेनाल्टी शूटआउट में 5–4 से हरा कर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली।
भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2011,2015, और 2021 में सैफ चैंपियनशिप का विनर रह चुका हैं।
बता दें कि दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक 1–1 से बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4–4 था। जिसके बाद सड़न डैथ पर फ़ैसला हुआ। जिसके बाद महेश गवली ने गोल कर भारत को आगे कर दिया । अब बारी भारतीय गोलकीपर संधू की थी जिन्होंने कुवैत के कप्तान खालिद हाजिहा के शॉर्ट का सही अंदाजा लगाया और बाई तरफ डाइव लगाकर गोल बचाते हुए भारत को चैंपियन बनाया। वहीं इस टूर्नामेंट में पांच गोल दागने वाले भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल का अवार्ड दिया गया।