Homeदेशकतर मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में कार्लसन को हराकर भारतीय ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली...

कतर मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में कार्लसन को हराकर भारतीय ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

देश: भारतीय ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली ने कतर मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में विश्व नंबर एक कार्लसन को चौंकाते हुए करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही कार्तिकयन कार्लसन को क्लासिकल शतरंज में हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। कार्तिकयन से पहले 2005 में पी हरिकृष्ण ने कार्लसन को हराया था। जब नार्वे का यह खिलाड़ी केवल 14 वर्ष का था। पी हरिकृष्णा के बाद विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन को हराया था।

बता दें कि कार्तिकेयन ने टूर्नामेंट के सातवें दौर में काले मोहरों के साथ कुशलता से खेलते हुए ये जीत अर्जित की है। इसके साथ ही 7 में से 5.5 अंक के स्कोर के साथ वह एसएल नारायण जावोखिर सिंदारोव ,डेविड प्रवयान, अर्जुन एरिगेसी और नोदिरबेक याकूबबोएव की श्रेणी में शामिल हो गए। कार्तिकेयन को छठे दौर में ईरान के प्रहाम मगसूदलू के विरुद्ध ड्रा खेलना पड़ा था । उन्होंने 2015 और 2016 में लगातार दो वर्ष राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप जीती थी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कार्तिकेयन को बधाई देते हुए कहा कि कार्तिकेयन को बधाई, जिन्होंने कतर मास्टर्स 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनकी सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन को हराने की अविश्वसनीय उपलब्धि प्राप्त की है। अगले दौर के लिए उन्हें शुभकामनाए।

Most Popular