Indian Railway ग्रीष्मकालीन ऋतु के मद्देनजर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए उनके सुविधा एवं सुगम आवागमन हेतु धनबाद के रास्ते कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी।
Indian Railway: इन रूट पर चलेंगी Summer Special Trains:
डिजिटल डेस्क । धनबाद : गाड़ी सं. 06091/06092 कोचुवेली- बरौनी- कोचुवेली स्पेशल (कोयंबटूर- ईरोड- काटपाडी- विजयवाड़ा- विजयनगरम- झारसुगुड़ा- राँची- बोकारो- धनबाद- मधुपुर- जसीडीह- किऊल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06091 कोचुवेली- बरौनी स्पेशल 04.05.2024 से 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को कोचुवेली से 08.00 बजे खुलकर सोमवार को 07.05 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 07.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं सोमवार को ही 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06092 बरौनी- कोचुवेली स्पेशल 07.05.2024 से 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23.30 बजे खुलकर को 07.30 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 07.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शुक्रवार को 13.30 को बजे कोचुवेली पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे।
• गाड़ी सं. 06093/06094 मंगलोर- बरौनी- मंगलोर स्पेशल (कोयंबटूर- ईरोड- काटपाडी- विजयवाड़ा- विजयनगरम- झारसुगुड़ा- राँची- बोकारो- धनबाद- मधुपुर- जसीडीह- किऊल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06093 मंगलोर- बरौनी स्पेशल 05.05.2024 से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को मंगलोर से 14.15 बजे खुलकर मंगलवार को 15.40 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 15.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं मंगलवार को ही 22.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06094 बरौनी- मंगलोर स्पेशल 08.05.2024 से 03.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर को 05.50 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 06.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शनिवार को 12.30 बजे मंगलोर पहुंचेगी I इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे।
• गाड़ी सं. 09619/09620 उदयपुर सिटी- कोलकाता- उदयपुर सिटी समर स्पेशल (अजमेर- जयपुर- आगरा कैंट- कानपुर- प्रयागराज- डीडीयू- गया- धनबाद के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर सिटी- कोलकाता समर स्पेशल 05.05.2024 से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से 14.05 बजे खुलकर सोमवार को 20.30 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 20.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं मंगलवार को ही 04.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09620 कोलकाता- उदयपुर सिटी समर स्पेशल 07.05.2024 से 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 05.30 बजे खुलकर 10.55 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 11.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं बुधवार को 23.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
• गाड़ी सं. 09450 हावड़ा- गांधीधाम स्पेशल (आसनसोल- धनबाद- कोडरमा- गया- डीडीयू- मिर्जापुर- कानपुर- आगरा फोर्ट- कोटा- अहमदाबाद के रास्ते) दिनांक 03.05.24 को हावड़ा से 20.00 बजे खुलकर शनिवार को 01.00 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 01.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं रविवार को 23.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 18 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand Breaking News – जयराम महतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Delhi के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मची खलबली : सर्च ऑपरेशन जारी
- LokSabha Elections 2024: धनबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर निरसा पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण
- Dhanbad LokSabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने दाखिल किया नामांकन, दो सेट में भरा पर्चा
- ECRKU: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मनाया मजदूर दिवस
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।