HomeDhanbadRailwayIndian Railway: छठ महापर्व पर रेलवे का तोहफा: 16 जोड़ी चलेंगी स्पेशल...

Indian Railway: छठ महापर्व पर रेलवे का तोहफा: 16 जोड़ी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। इस क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जो प्रमुख शहरों और धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए संचालित होंगी।

स्पेशल ट्रेनें और उनका रूट

गाड़ी संख्या 06237/06238 – यह एसएमभीटी बेंगलूरू-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नागपुर, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर के रास्ते चलेगी। एसएमभीटी बेंगलूरू से 4 नवंबर 2024 को और बरौनी से 9 नवंबर 2024 को ट्रेन का संचालन होगा। इसमें द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित के 4, शयनयान के 10 और साधारण श्रेणी के 2 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03119/03120 – सियालदह-दरभंगा-सियालदह स्पेशल ट्रेन आसनसोल, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन 1 और 8 नवंबर 2024 को सियालदह से और दरभंगा से उसी दिन संचालन करेगी।

गाड़ी संख्या 03121/03122 – सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन पटना, पाटलिपुत्र, छपरा के रास्ते संचालित होगी। सियालदह से 7 नवंबर 2024 को खुलने वाली यह ट्रेन गोरखपुर अगले दिन पहुंचेगी। वापसी 8 नवंबर 2024 को गोरखपुर से होगी।

गाड़ी संख्या 03123/03124 – कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन, आसनसोल, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर के रास्ते कोलकाता और पटना के बीच चलेगी। 3 और 10 नवंबर 2024 को यह ट्रेन कोलकाता से पटना के लिए चलेगी।

गाड़ी संख्या 08181/08182 – टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन आसनसोल, झाझा, किउल, न्यू बरौनी जं., मानसी के रास्ते टाटा से कटिहार के लिए किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 08626/08625 – रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन धनबाद, आसनसोल, रामपुर हाट, मालदा टाउन, कटिहार के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 02877/02878 – रांची-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन मुरी, बरकाकाना, लातेहार, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 08629/08630 – रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन धनबाद, झाझा, पाटलिपुत्र, छपरा के रास्ते संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 08105/08106 – रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन धनबाद, झाझा, बरौनी, दरभंगा के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 08183/08184 – टाटा-बक्सर स्पेशल ट्रेन आसनसोल, झाझा, किउल, पटना के रास्ते संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 08520/08519 – विशाखापट्टनम-दानापुर स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर, आसनसोल, झाझा के रास्ते विशाखापट्नम से दानापुर के बीच चलेगी।

गाड़ी संख्या 08419/08420 – पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन आसनसोल, झाझा, बरौनी, दरभंगा के रास्ते पुरी से जयनगर के बीच चलेगी।

गाड़ी संख्या 07691/07692 – काचीगुडा-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर, राउरकेला, रांची, धनबाद, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते दरभंगा के लिए संचालित होगी

।ये सभी स्पेशल ट्रेनें यात्रीगणों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था के तहत चलाई जा रही हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular