HomeधनबादDhanbadIndian Railways: धनबाद कोयंबटूर स्पेशल के परिचालन को मिली मंजूरी, जल्द जारी...

Indian Railways: धनबाद कोयंबटूर स्पेशल के परिचालन को मिली मंजूरी, जल्द जारी होगा नया टाइम टेबल

धनबाद: धनबाद और कोयंबटूर के बीच चलने वाली धनबाद कोयंबटूर धनबाद स्पेशल ट्रेन जल्द ही एक बार फिर पटरी पर लौटेगी। रेलवे बोर्ड ने इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन को मंजूरी दे दी है। सोमवार को धनबाद रेल मंडल की ओर से इस ट्रेन के दोबारा परिचालन की सूचना जारी की गई। जल्द ही रेलवे की ओर से नई समय सारणी जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि दिसंबर माह में इस ट्रेन के सभी फेरे रद्द कर दिए गए थे।

धनबाद से गोमो, गया व डीडीयू होकर कोयंबटूर तक जानेवाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन से बड़ी संख्या में धनबाद और आसपास के यात्री दक्षिण भारत तक की यात्रा करते हैं। कुंभ मेले के मद्देनजर गया स्टेशन पर पुनर्विकास के कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया था।

धनबाद होकर चलने वाली पटना-सिकंदराबाद व हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन भी जनवरी के पहले सप्ताह तक रद्द की गई थी। इस रूट से होकर गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की 22 ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया गया था। इस वजह से महीनों पहले टिकट बुक करा चुके हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!