HomeDhanbadRailwayIndian Railway: स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पूर्व मध्य रेल...

Indian Railway: स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पूर्व मध्य रेल ने 10 प्रमुख स्टेशनों पर रेल नीर की अनिवार्य, 66 स्टेशनों पर 206 वॉटर वेंडिंग मशीनें चालू

मिरर मीडिया संवाददाता, पटना: पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। सीमित उत्पादन और आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए, पूर्व मध्य रेल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर अब ‘‘रेल नीर’’ पैकेज्ड पेयजल की बिक्री अनिवार्य कर दी गई है। इन स्टेशनों में पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा शामिल हैं।

अन्य स्टेशनों पर पैकेज्ड पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने बिसलेरी, किनले, किंगफिशर प्रीमियम, किंग रॉयल, बेली, डाभ एक्वा, अदास एक्वा प्लस, जीवनधारा, नेस्टी, रेडियंस केम्प्टी, मंगलम नीर, रॉयल चैलेंज सहित 12 बीआईएस प्रमाणित पैकेज्ड पेयजल ब्रांडों को सूचीबद्ध किया है।

इसके साथ ही, यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 66 स्टेशनों पर 206 वाटर वेंडिंग मशीनें भी चालू की गई हैं। ये मशीनें यात्रियों को स्वच्छ पेयजल प्रदान करने की प्रतिबद्धता के रूप में पानी के नल के माध्यम से सुरक्षित पेयजल का प्रावधान करती हैं। पूर्व मध्य रेल का यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular