डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पेरिस ओलंपिक में भारत का खुला खाता: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत के लिए पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने भी मनु को बधाई दी है।उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘एक ऐतिहासिक पदक, बहुत बढ़िया मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए, कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं एक अविश्वसनीय उपलब्धि।
फाइनल में वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी से हुआ सामना
फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं। कोरिया की जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक हासिल किया। वहीं, दूसरे स्थान पर जिन की ही हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक से साथ सिल्वर मेडल जीता।
शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी मनु भाकर
मालूम हो कि ओलंपिक में भारत के लिए इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिवन बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद गगन नारंग और विजय कुमार ने 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। मनु शुटिंग ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली चौथी खिलाड़ी बनीं। वहीं, वह पहली भारतीय महिला खिलड़ी बनीं, जिसने शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीता।