पाकिस्तान को बेनकाब करने रूस पहुंचा भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

KK Sagar
1 Min Read

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रूस पहुंचा है। डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन की यात्रा पर है। मॉस्को के दोमोदेदोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय राजदूत विनय कुमार ने उनका स्वागत किया ।

प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य रूस के सांसदों, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों, थिंक टैंकों और मीडिया प्रतिनिधियों से मिलकर भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करना है। इस पहल के तहत, प्रतिनिधिमंडल रूस की संसद ड्यूमा के सदस्यों, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और थिंक टैंक विशेषज्ञों से मुलाकात करेगा ।

भारत और रूस के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग का लंबा इतिहास रहा है। 2002 में भारत ने किसी देश के साथ पहला संयुक्त कार्य समूह रूस के साथ ही स्थापित किया था ।

इस दौरे के माध्यम से भारत का उद्देश्य वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट करना और भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को प्रस्तुत करना है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....