नई दिल्ली। दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में हाल ही में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन भारत के दो बड़े उद्योगपति – मुकेश अंबानी और गौतम अडानी – इस लिस्ट में सबसे आगे निकलकर दुनिया का ध्यान खींच रहे हैं। 23 मई को इन दोनों दिग्गजों की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिससे वे ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में टॉप गेनर्स बन गए हैं।
अंबानी और अडानी का जलवा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, 23 मई को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.35 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति 104 अरब डॉलर तक पहुंच गई। इस इजाफे के साथ अंबानी न सिर्फ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, बल्कि दुनिया भर में 17वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। साल 2025 की शुरुआत से अब तक उनकी संपत्ति में 13 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.72 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 82.3 अरब डॉलर हो गई है। साल 2025 में अब तक अडानी की संपत्ति में 3.64 अरब डॉलर की बढ़त हुई है, और वे दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं।
दुनिया के टॉप अरबपतियों को झटका
जहां एक ओर अंबानी और अडानी की संपत्ति में इजाफा हुआ है, वहीं दुनिया के अन्य दिग्गज अरबपतियों को तगड़ा झटका लगा है।
एलन मस्क की नेटवर्थ में 1.14 अरब डॉलर की गिरावट हुई, जिससे उनकी कुल दौलत घटकर 374 अरब डॉलर रह गई।
जेफ बेजोस की संपत्ति में 1.95 अरब डॉलर,
मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 3.29 अरब डॉलर,
लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 1.35 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई।
इसके अलावा स्टीव बॉल्मर, लैरी पेज और सर्जी ब्रिन जैसे दिग्गजों की दौलत में भी 1 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
भारत की मजबूती
ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि टॉप 10 गेनर्स में भारत के पांच अरबपति शामिल हैं। इनमें अंबानी और अडानी के अलावा शिव नादर, शाहपूर मिस्त्री और रवि जयपुरिया का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है।