मिरर मीडिया : टी20 विश्व कप में शानदार आगाज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अपनी सफलता का सिलसिला बरकरार रखते हुए निदरलैंड को मात दी है। बता दें कि सुपर-12 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने निदरलैंड को बिना किसी मुश्किल के 56 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ फिफ्टी को विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्धशतकों का अच्छा साथ मिला, जिसके दम पर भारत ने 179 रन बनाए। फिर अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में गेंदबाजों ने निदरलैंड को 123 रनों पर ही रोक दिया।