मिरर मीडिया : देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान आज अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरेगा। ये खास विमान अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाकों तक एयर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा। भारतीय एविएशन के इतिहास में इसे एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इस विमान के जरिए देश के बाकी हिस्सों के साथ नॉर्थ ईस्ट की हवाई सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा।
इस 17-सीटर डोर्नियर विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जाएगा। बता दें कि एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड से फरवरी में 17 सीटों वाले डोर्नियर 228 विमान के लिए समझौता किया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी।